RBSE 10th Result 2020

      RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड के दसवीं कक्षा के नतीजे 27 जुलाई को जारी हो सकते हैं। राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) अगले हफ्ते सोमवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगले हफ्ते किसी भी वक्त बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट की तैयारी आखिरी चरण में है।

इसे भी पढ़ें-कमजोर अंग्रेजी की वजह से नहीं निकाल पाते इंटरव्यू तो हम करेंगे आपकी मदद
अधिकारी का कहना है कि दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार 31 जुलाई से पहले जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से  27 जुलाई को ही दसवीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से सभी प्रदेशों के बोर्ड रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है। राजस्थान बोर्ड के दसवीं की परीक्षाएं मार्च में शुरू हुई थी और कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण स्थगित हो गई थी। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शेष परीक्षाओं का आयोजन जून में किया गया था।
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र: तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 12 एजुकेशन चैनल लॉन्च


बता दें कि बोर्ड दसवीं कक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in के जरिए ही चेक कर पाएंगे। बोर्ड रिजल्ट में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को हर विषय में तैतीस फीसदी नंबर चाहिए।

ऐसे देखें अपना दसवीं कक्षा का रिजल्ट
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।आरबीएसई 10वीं रिजल्ट
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in है।
-यहां आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-इस लिंक पर क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी।
-जहां विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और अन्य विवरण डालने होंगे।
-इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
-ध्यान रहे कि रिजल्ट लिंक एक्टिवेट होने के बाद ही खुलेगा।
कमजोर अंग्रेजी की वजह से नहीं निकाल पाते इंटरव्यू तो हम करेंगे आपकी मदद Click Here


Comments

Popular posts from this blog

जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो हर एग्जाम में पूछे जाते हैं

नाकामी सरकार की भुगतेंगे छात्र!

Jaguar Land Rover के नए सीईओ होंगे थिएरी बोलोर